Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: “हमारी कहानी में कोई विलेन नहीं…” जय भानुशाली और माही विज ने क्यों तोड़ा 16 साल पुराना रिश्ता? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: टेलीविजन जगत के मशहूर कलाकार जय भानुशाली और माही विज ने 16 साल के रिश्ते के बाद अलग होने का ऐलान किया है। दोनों ने संयुक्त बयान में शांति, आपसी सम्मान और बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता देने की बात कही है।
Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce/ Image Source : Instagram
- जय भानुशाली और माही विज ने 16 साल बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया।
- दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा बयान जारी कर शांति और आपसी सम्मान की बात कही।
- बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए साथ मिलकर जिम्मेदारी निभाने का संकल्प जताया।
Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: टेलीविजन जगत के सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ों में से एक जय भानुशाली और माही विज ने शादी के 16 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया है। रविवार को जय और माही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिये फैंस को सेपरेशन की जानकारी दी। माही और जय ने बताया कि उनकी इस कहानी में कोई भी विलेन नहीं है।

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: हम हमेशा दोस्त रहेंगे
जय और माही ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आज हम इस सफ़र में अलग होने का फैसला करते हैं, जिसे जिंदगी कहते हैं। फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे. शांति, ग्रोथ, दयालु और इंसानियत हमेशा हमें सिखाते रहेंगे। हमारे बच्चे तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम बेस्ट पेरेंट्स, बेस्ट फ्रेंड्स बनेंगे और वो सबकुछ करेंगे जो बच्चों के लिए जरुरी होगा।
इस कहानी में कोई भी विल्लन नहीं है Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce:
आगे उन्होंने लिखा, ‘हम अलग-अलग रास्ते पर चलेंगे, लेकिन हमारी इस कहानी का कोई विलेन नहीं है। इस निर्णय के साथ कोई भी निगेटिविटी नहीं है। कोई भी नतीजा निकालने से पहले, कृपया जान लें कि हम ड्रामा से ज्यादा शांति और सबसे ऊपर समझदारी को चुनते हैं। हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते रहेंगे। एक दूसर का सपोर्ट करते रहेंगे और हमेशा दोस्त रहेंगे। हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हुए आप लोगों से रिस्पेक्ट, प्यार मांगते हैं।
2010 में हुई थी शादी Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce:
आपको बता दे की जय और माही की पहली मुलाकात एक क्लब में हुई थी। जय ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें यह एहसास होने में सिर्फ 3 महीने लगे थे कि माही वही लड़की है जिससे वह शादी करना चाहते हैं। जय और माही ने 2010 में शादी की थी और उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। कपल 3 बच्चों के पेरेंट्स हैं दो बच्चे खुशी और राजवीर के वो फोस्टर पेरेंट्स हैंवहीं 2019 में वो बेटी तारा के पेरेंट्स बने।

Facebook


