उप्र : सोनभद्र में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उप्र : सोनभद्र में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उप्र : सोनभद्र में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 4, 2026 / 10:21 pm IST
Published Date: January 4, 2026 10:21 pm IST

सोनभद्र (उप्र), चार जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की कर्मा थाना पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर हिंदू युवतियों को कथित तौर पर अश्लील एवं गाली गलौज जैसे संदेश भेजने और हिंदू देवी-देवताओं के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से पुलिस को शिकायत मिली कि कर्मा थाना अंतर्गत ग्राम खैराही निवासी मुहम्मद कैफ द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू युवतियों को आपत्तिजनक एवं अश्लील संदेश तथा हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कर्मा थाना पर कथित आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी गई।

 ⁠

एसपी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को आरोपी मुहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में