Lok Sabha Election 2024 : ‘स्मृति ईरानी बौखला गईं है’…! UP कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी सीट को लेकर दिया बड़ा बयान, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

UP Congress President targets Smriti Irani : लोकसभा चुनाव 2023 में अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस कैंडिडेट के सवाल पर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ही वहां से लड़ेंगे।

Lok Sabha Election 2024 : ‘स्मृति ईरानी बौखला गईं है’…! UP कांग्रेस अध्यक्ष ने अमेठी सीट को लेकर दिया बड़ा बयान, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

UP Congress President targets Smriti Irani

Modified Date: August 18, 2023 / 06:01 pm IST
Published Date: August 18, 2023 6:01 pm IST

UP Congress President targets Smriti Irani : अमेठी। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस पूरे जोरसोर के साथ बीजेपी को हराने का प्रयत्न कर रही है। तो वहीं बीजेपी अपनी पूरी तैयारी के साथ देश की हर एक लोकसभा सीट पर फोकस कर रही है। बीजेपी ने पहले ही जाहिर कर दिया है कि इस बार भी पीएम मोदी के चेहरे के साथ ही चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस के पास चेहरा तय नहीं है। यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी सीट को लेकर तगड़ा बयान दिया है। इतना ही नहीं अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को लेकर निशाना भी साधा है।

read more : MP Assembly Election 2023 : बंडा से टिकट मिलने के बाद वीरेंद्र सिंह लोधी को इस पद से देना होगा इस्तीफा, जीत को लेकर किया बड़ा दावा

UP Congress President targets Smriti Irani : अगले लोकसभा चुनाव में अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस कैंडिडेट के सवाल पर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी ही वहां से लड़ेंगे। स्मृति ईरानी पर हमला करते हुए कहा कि वह 13 रुपए में चीनी दिला रही थीं। कहां है 13 रुपए वाली चीनी। अजय राय ने प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि अगर वह आती हैं तो एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जान लड़ा देगा।

 ⁠

read more : Jabalpur News: पति बना हैवान.. बेटियों के सामने ही पत्नी को दी दर्दनाक मौत की सजा, जानिए क्या थी वजह 

पूर्वांचल पर रहेगा कांग्रेस का फोकस

अजय राय वाराणसी से हैं जो पूर्वांचल में ही आता है। वे 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार भी रहे हैं। अजय को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के पीछे पार्टी का पूर्वांचल पर फोकस भी नजर आ रहा है। कांग्रेस पूर्वांचल को कितनी गंभीरता से लेती है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रियंका गांधी ने जब सियासत में कदम रखा तब उनको महासचिव बनाकर पूर्वी उत्तर प्रदेश की ही जिम्मेदारी दी गई थी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years