up election 2022: बीजेपी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, अजय मिश्रा टेनी का नाम गायब

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में कुल 30 नाम हैं जो प्रथम चरण में पार्टी उम्मीदवारों को पक्ष में प्रचार करेंगे हैं।

up election 2022: बीजेपी ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, अजय मिश्रा टेनी का नाम गायब
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 19, 2022 2:48 pm IST

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में कुल 30 नाम हैं जो प्रथम चरण में पार्टी उम्मीदवारों को पक्ष में प्रचार करेंगे हैं। बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए जारी इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नाम शामिल हैं। बता दें कि कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से निर्वाचन आयोग ने फिलहाल रैलियों और चुनाव प्रचार पर 22 जनवरी तक के लिए रोक लगा रखी है। ऐसे में नेता और राजनीतिक दल वर्चुअल रैली पर जोर दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें अफगान संकट से बड़े पैमाने पर जा रहीं नौकरियां : आईएलओ रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (यूपी) स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके आलवा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्तार अब्बास नकवी, डिप्सी सीएम केशव प्रसाद मोर्य, भाजपा सांसद हेमा मालिनी और वीके सिंह भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें पंचायत चुनाव के लिए रखी अवैध शराब पीने चार लोगों की मौत, SIT की जांच में हुआ खुलासा

up election 2022

भाजपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, संजीव बालयान, जसवंत सैनी, सांसद हेमा मालिनी, अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और चौधरी भूपेंद्र सिंह का नाम शामिल है। इनके अलावा लिस्ट में बीएल वर्मा, राजवीर सिंह ‘राजू भइया’, एसपी सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योती, कांता कर्दम, रजनीकांत माहेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटीक का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें अफगान संकट से बड़े पैमाने पर जा रहीं नौकरियां : आईएलओ रिपोर्ट

बता दें उत्तर प्रदेश में पहले चरण की 58 सीटों के लिए के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा। इसमें आगरा, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़ और बुलंदशहर शामिल है। इसके लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी हुई है और 21 तारीक नामांकन की आखिरी तारीख है। विधान सभा चुनाव में पहले चरण के लिए अब तक कुल 77 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com