उप्र: पहले से सक्रिय सिम कार्ड बेचने के मामले में 10 एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उप्र: पहले से सक्रिय सिम कार्ड बेचने के मामले में 10 एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उप्र: पहले से सक्रिय सिम कार्ड बेचने के मामले में 10 एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: December 20, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: December 20, 2025 5:58 pm IST

बरेली, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने पहले से सक्रिय सिम कार्ड कथित तौर पर बेचने वाले दस एजेंटों के खिलाफ पांच थानों में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रेम नगर, बारादरी, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर और क्योलड़िया थाने में ये प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान अशोक, हरवेंद्र सिंह, राज अग्रवाल, अनमोल रत्न, सुभाष चंद्र, कृष्णकांत, सचिन कुमार, हरिशंकर, रवि और उमेश के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से साइबर ठग भारत के लोगों से ठगी करने के लिए बरेली से सक्रिय किये गए सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर पांच से 20 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान कंबोडिया, म्यांमा, लाओस से संचालित साइबर अपराध में प्रयुक्त होने वाले मोबाइल सिम कार्ड की अवैध बिक्री करने वाले संदिग्ध एजेंट्स की पहचान कर उनसे पूछताछ की गई, संबंधित दस्तावेजों की जांच करते हुए संदिग्ध पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

आर्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बरेली से खरीदे गए कुछ सिम का इस्तेमाल भारत के अलावा अन्य देशों में हुई साइबर ठगी में किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच थानों में सिम बेचने वाले दस एजेंटों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में