उप्र : ललितपुर में चाकू से हमला कर व्यक्ति की हत्या

उप्र : ललितपुर में चाकू से हमला कर व्यक्ति की हत्या

उप्र : ललितपुर में चाकू से हमला कर व्यक्ति की हत्या
Modified Date: January 30, 2026 / 05:28 pm IST
Published Date: January 30, 2026 5:28 pm IST

बांदा, 30 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि ललितपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के नजई बाजार इलाके में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे कृपा सागर पटवा (35)पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल अवस्था में सड़क पर फेंक दिया गया।

उन्होंने बताया कि पटवा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी प्रकाश अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि कृपा सागर ने एक दुकान के बैनामा (रजिस्ट्री) के लिए आरोपी प्रकाश अग्रवाल के पिता को कुछ रुपये दिये थे लेकिन आरोपी पक्ष दुकान का बैनामा कराने में आनाकानी कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि विवाद को सुलझाने के लिए कृपा सागर अपनी पत्नी के साथ प्रकाश के घर गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं. आनन्द रवि कांत जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में