खबर उप्र मोदी वाराणसी किसान सम्मेलन पांच |

खबर उप्र मोदी वाराणसी किसान सम्मेलन पांच

खबर उप्र मोदी वाराणसी किसान सम्मेलन पांच

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2024 / 05:59 PM IST
,
Published Date: June 18, 2024 5:59 pm IST

दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम देखा गया है कि कोई चुनी गयी सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे। भारत की जनता ने यह भी करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था, तबसे भारत में किसी सरकार ने इस तरह ‘हैट्रिक’ नहीं लगायी थी : प्रधानमंत्री मोदी ।

भाषा आनन्‍द दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)