उप्र : बलिया में जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
उप्र : बलिया में जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
बलिया, 30 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के तिलौली गांव के पास शुक्रवार को जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार सिकंदरपुर-बिल्थरा रोड राजमार्ग पर रामू गुप्ता (24) शुक्रवार अपराह्न मोटरसाइकिल से सिकंदरपुर से मालदह की ओर आ रहा था, तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर जीप से टकरा गई। इस हादसे में रामू की मौत हो गई।
थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात जीप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस जीप को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। मालदह में दुकान चलाने वाला रामू गुप्ता मूल रूप से उभांव थाना क्षेत्र के अखोप का निवासी था।
भाषा
सं, आनन्द रवि कांत

Facebook


