उप्र : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत
उप्र : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की मौत
मुजफ्फरनगर, छह अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र में पिन्ना-चरथावल मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने समर याब (40) को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। समर शामली जिले में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात था।
सूत्रों के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है।
भाषा
सं. सलीम
पारुल
पारुल

Facebook



