उप्र : कफ सिरप के अवैध कारोबार के आरोपी शुभम जायसवाल और उसके सहयोगी पर इनाम की घोषणा
उप्र : कफ सिरप के अवैध कारोबार के आरोपी शुभम जायसवाल और उसके सहयोगी पर इनाम की घोषणा
वाराणसी, 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के मामले में वांछित फरार आरोपी शुभम जायसवाल और उसके साझेदार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने बताया कि कफ सिरप मामले में शैली ट्रेडर्स के मलिक शुभम जायसवाल और उसके साझेदार महेश सिंह पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
बंसवाल ने बताया कि शुभम जायसवाल की ओर से जारी किए गए वीडियो की जांच की जा रही है। शुभम ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया था।
इस बीच, उसके दुबई भाग जाने की खबर भी आई। बंसवाल ने कहा कि इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता होगी या पायी जायेगी, उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
भाषा
सं, आनन्द सुरभि रवि कांत

Facebook



