उप्र: कोडीन के अवैध व्यापार की एसआईटी जांच में एक फर्म के लेन-देन में अनियमितताएं पाई गईं

उप्र: कोडीन के अवैध व्यापार की एसआईटी जांच में एक फर्म के लेन-देन में अनियमितताएं पाई गईं

उप्र: कोडीन के अवैध व्यापार की एसआईटी जांच में एक फर्म के लेन-देन में अनियमितताएं पाई गईं
Modified Date: December 8, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: December 8, 2025 4:24 pm IST

सोनभद्र (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) कोडीन-आधारित कफ सिरप के अवैध व्यापार में शामिल एक कथित अंतरराज्यीय नेटवर्क की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक फर्म के लेन-देन में 425 करोड़ रुपये की अनियमितताएं पाई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने रविवार देर रात कहा कि फर्म शैली ट्रेडर्स के वित्तीय लेन-देन की प्रारंभिक जांच में पिछले दो साल की अवधि के दौरान भारी विसंगतियां सामने आई हैं।

उन्होंने कहा कि फर्म के चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल को 10 दिसंबर तक कंपनी के सभी वित्तीय लेनदेन, बहीखाते और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध कारोबार में कथित रूप से शामिल सोनभद्र की फर्म मां कृपा मेडिकल स्टोर एवं शिविक्षा फर्म तथा भदोही की दिलीप मेडिकल एजेंसी, आयुष इंटरप्राइज, राजेंद्र एंड संस के संचालकों और अन्य संबंधित लोगों को दस्तावेजों समेत उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अवैध कफ सिरप के कारोबार में संलिप्त लगभग 30 बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक बैंक खातों में 60 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं और एसआईटी इस अवैध व्यापार से जुड़े अन्य व्यक्तियों और फर्म समेत पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

एसआईटी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज पुलिस थाने में कोडीन आधारित कफ सिरप के अवैध व्यापार के संबंध में दर्ज मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में