उप्र : एसटीएफ ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया, प्रतिबंधित एमडीएमए बरामद

उप्र : एसटीएफ ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया, प्रतिबंधित एमडीएमए बरामद

उप्र : एसटीएफ ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया, प्रतिबंधित एमडीएमए बरामद
Modified Date: December 3, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: December 3, 2025 2:58 pm IST

लखनऊ, तीन दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बुधवार को मादक पदार्थों के एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 80 लाख रुपये मूल्य का 523 ग्राम प्रतिबंधित एमडीएमए बरामद किया।

एसटीएफ द्वारा बुधवार को यहां जारी एक बयान के मुताबिक, ये गिरफ्तारियां यहां गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मार्ग पर सुबह करीब आठ बजकर 55 मिनट पर की गईं। आरोपियों की पहचान लखनऊ के लालबाग निवासी मोहम्मद मुजीब और भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र निवासी मुकेश सिंह के रूप में हुई है।

बयान के मुताबिक, आरोपियों से बरामदगी में 523 ग्राम एमडीएमए, एक मोबाइल फोन, ढाई हजार रुपये, एक कार, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है।

 ⁠

बरामद एमडीएमए की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपये बतायी जाती है।

बयान के अनुसार, एसटीएफ के उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही की अगुवाई में एक टीम ने यह कार्रवाई की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि वे उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई और बिहार में एमडीएमए की तस्करी और बिक्री में शामिल एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह का हिस्सा हैं।

बयान के अनुसार, मुजीब ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह अपने घर पर कई प्रतिबंधित रसायन मिलाकर एमडीएमए बनाता था और उसने यह काम वाराणसी के अभय सिंह नामक व्यक्ति से सीखा था। सिंह को पूर्व में मुंबई में एमडीएमए बरामद करके गिरफ्तार किया गया था और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ है।

इसके अनुसार, मुजीब ने बताया कि बरामद की गयी एमडीएमए को मुकेश की मदद से लखनऊ से वाराणसी ले जाया जा रहा था। मुकेश अभय सिंह और उसके भाई अनुज के लिए वाहक का काम करता था।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गोसाईंगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है और स्थानीय पुलिस विस्तृत कानूनी कार्रवाई कर रही है।

भाषा सलीम शोभना शफीक

शफीक


लेखक के बारे में