एटा (उप्र), 15 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में एटा जिले के नेहरू नगर में एक उपनिरीक्षक अपने आवास पर मृत पाए गए। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एटा कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) अमित कुमार ने बताया, ‘‘मृतक अरविंद यादव (57) शाहजहांपुर में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। परिवार ने लंबी बीमारी को उनकी मौत का कारण बताया है।’’
मृतक के पुत्र अनुरोध ने पुलिस को बताया कि उनके पिता लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात उनके पिता की हालत बिगड़ गई और घर पर ही उनका निधन हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
भाषा सं जफर
सुरेश
सुरेश