Ghana viral video: इस तारीख को खत्म हो जाएगी पूरी दुनिया! कथित पैगंबर के दावे के बाद यहां सब कुछ बेच कर भाग रहे लोग

Ghana viral video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें बताया जा रहा है कि कथित पैगंबर एबोह नूह का दावा है कि ईश्वर ने उन्हें बताया है कि 25 दिसंबर 2025 को बाढ़ से दुनिया का अंत हो जाएगा।

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 06:00 PM IST

image source: زماں x post video grab

HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल
  • कथित पैगंबर एबोह नूह का दावा
  • 25 दिसंबर 2025 को हो जाएगा दुनिया का अंत

घाना: Ghana viral video, घाना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आयी है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें बताया जा रहा है कि कथित पैगंबर एबोह नूह का दावा है कि ईश्वर ने उन्हें बताया है कि 25 दिसंबर 2025 को बाढ़ से दुनिया का अंत हो जाएगा।

इससे बचने के लिए उन्होंने आठ नावें बनवाईं है और लोगों ने उनमें जगह पाने के लिए अपना सब कुछ बेच दिया। उनके अनुयायियों का मानना ​​है कि केवल उनकी नावों में सवार लोग ही बचेंगे, बाकी सब खत्म हो जाएंगे।

Ghana viral video, आपको बता दें कि उन्हें पहले कथित पैगंबर एबोह नूह को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया। यह घटना घाना में अभी घटित हो रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें काफी संख्या में लोग जाते हुए नजर आ रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-