उप्र : मोनू गैंग के तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
उप्र : मोनू गैंग के तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
लखनऊ, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले गिरोह ‘‘डी 34-शुभम रावत उर्फ मोनू गैंग’’ के तीन कुख्यात अपराधियों को अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त करते वक्त गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम मोनू गैंग के कुख्यात अपराधियों- अजय यादव, कृष्ण रावत और रामकेश लोधी- को बाराबंकी शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित सफेदाबाद रेलवे क्रॉसिंग के आगे प्राथमिक विद्यालय धमसारी के पास गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि कृष्ण रावत के खिलाफ विभिन्न आपराधिक घटनाओं के सिलसिले में कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, रामकेश पर पांच और अजय पर एक मुकदमा दर्ज है। उनके कब्जे से दो पिस्तौल, एक तमंचा, आठ कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।’’
सूत्रों ने बताया कि एसटीएफ को मंगलवार को सूचना मिली थी कि लखनऊ के कुख्यात ‘डी 34 गैंग’ के अपराधी रामकेश और उसके साथी अपने गिरोह के लिए असलहा खरीदने के उद्देश्य से बाराबंकी जिले की सफेदाबाद रेलवे क्रॉसिंग के आसपास हथियार तस्कर अजय यादव से मिलने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने रामकेश अजय तथा कृष्ण रावत को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त कृष्ण और रामकेश ने बताया कि वे काफी लम्बे समय से अपराध में लिप्त हैं और कई बार जेल जा चुके हैं। इन लोगों ने विगत वर्ष सुपारी लेकर अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ काकोरी के एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर जानलेवा हमला किया था, जिसमे ब्लॉक प्रमुख घायल हो गया था और उसका एक साथी मारा गया था।
भाषा सलीम
सुरेश
सुरेश

Facebook



