उप्र : बारिश के चलते छत गिरी, मलबे में दबकर दो किशोरों की मौत
उप्र : बारिश के चलते छत गिरी, मलबे में दबकर दो किशोरों की मौत
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 20 सितंबर (भाषा) सुलतानपुर जिले के धम्मौर क्षेत्र में मंगलवार को बारिश से बचने के लिए एक नलकूप कक्ष में आए दो लड़कों की छत गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे देवराहर गांव में चिन्टू (17) और देवा (16) बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश होने पर वे पास में स्थित एक पुराने नलकूप के कमरे में चले गए। इसी दौरान कमरे की छत ढह गई और दोनों मलबे के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
भाषा सं सलीम शफीक
शफीक

Facebook



