उत्तर प्रदेश : पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 15 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 15 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में 15 लोगों की मौत
Modified Date: July 31, 2024 / 08:04 pm IST
Published Date: July 31, 2024 8:04 pm IST

लखनऊ, 31 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं समेत विभिन्न आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राहत आयुक्त ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार शाम छह बजे से बुधवार को इसी अवधि तक 15 लोगों की मौत हो गयी, जिसमें चंदौली में चार, बांदा और गौतमबुद्ध नगर में तीन-तीन, प्रयागराज में दो, प्रतापगढ़, गोंडा और इटावा में एक-एक व्यक्ति हुई।

राहत आयुक्त की रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश से जुड़ी घटनाओं जैसे बिजली गिरने, डूबने और सांप काटने की वजह से यह मौतें हुईं।

 ⁠

सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बदायूं के कछला पुल पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

रिपोर्ट में बताया गया कि फिलहाल राज्य में केवल सात जिले (कुल 75 में से) अयोध्या, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच और हरदोई बाढ़ प्रभावित हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में