उप्र: प्रतापगढ़ और सुलतानपुर में सड़क हादसों में 35 लोग हुए घायल

उप्र: प्रतापगढ़ और सुलतानपुर में सड़क हादसों में 35 लोग हुए घायल

उप्र: प्रतापगढ़ और सुलतानपुर में सड़क हादसों में 35 लोग हुए घायल
Modified Date: January 17, 2026 / 05:14 pm IST
Published Date: January 17, 2026 5:14 pm IST

प्रतापगढ़/सुलतानपुर (उप्र) 17 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और सुलतानपुर जिलों में अलग-अलग सड़क हादसों में करीब 35 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली थानाक्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर शनिवार सुबह बस की टक्कर से एक अन्य यात्री वाहन के पलट जाने से उसके 23 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रशांत राज हुड़्डा ने बताया कि संत कबीर नगर जनपद के साठा थानाक्षेत्र के लोहरौली गांव से 37 श्रद्धालु इस यात्री वाहन से मौनी अमावस्या के अवसर पर माघ मेला प्रयागराज गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

 ⁠

उन्‍होंने बताया कि ‘जोगापुर कोल्ड स्टोरेज’ के निकट एक निजी बस के पीछे से टक्कर मारने से यह वाहन पलट गया जिससे महिलाओं, बच्चों समेत कुल 23 लोग घायल हो गये।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों को स्‍थानीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

सीओ ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है लेकिन बस चालक फरार हो गया।

उन्‍होंने बताया कि पुलिस घटना के संबंध में विधिक कार्यवाही कर रही है।

सुलतानपुर जिले में शुक्रवार देर रात माघ मेले में प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की एक अन्य गाड़ी को घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी जिससे करीब 12 श्रद्धालु घायल हो गए। उनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में चांदपुर महमूदपुर गांव के पास टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। बस्ती जनपद के कलवारी थाना क्षेत्र के चरकेला गांव और आसपास के करीब 50 श्रद्धालु तीन गाड़ियों से प्रयागराज जा रहे थे। घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने आगे चल रही यात्री गाड़ी को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की टीम ने 12 घायलों को बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में वाहन चालक धर्मेंद्र (40), मनीराम (45), जियालाल (42), लालमती और शांति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जयसिंहपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आरके चतुर्वेदी ने बताया कि सभी घायलों को बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया।

भाषा सं आनन्‍द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में