उप्र : बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच निगरानी

उप्र : बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच निगरानी

उप्र : बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच निगरानी
Modified Date: December 6, 2025 / 06:21 pm IST
Published Date: December 6, 2025 6:21 pm IST

वाराणसी, छह दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर शनिवार को वाराणसी में पुलिस लगातार सतर्क है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

दशाश्वमेध के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि “छह दिसंबर” को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस अधिकारी विभिन्न इलाकों में गश्त कर रहे हैं। भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

त्रिपाठी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर नजर रख रहे हैं। संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में छतों पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। दूरबीन और उच्च क्षमता वाली टॉर्च जैसे उन्नत निगरानी उपकरणों से निगरानी की जा रही है।

 ⁠

इसी सिलसिले में शुक्रवार शाम को अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ), प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) और स्थानीय पुलिस बल के साथ गोदौलिया से गंगा घाट तक गश्त की गई।

पुलिस ने बताया कि इस गश्त के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत


लेखक के बारे में