उप्र : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी व उप मुख्यमंत्रियों ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी
उप्र : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी व उप मुख्यमंत्रियों ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी
लखनऊ, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस पर लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
चौधरी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्टी के राज्यमुख्यालय पर झंडारोहण किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे।
भाजपा मुख्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस एक तिथि नही बल्कि हमारे देश की संवैधानिक व्यवस्था को मजबूती देने के संकल्प तथा अमर बलिदानियों के बलिदान को स्मरण करने का दिन है।
उन्होंने कहा कि 11 वर्षों से अधिक समय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं लगभग नौ वर्षों से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार संविधान की मूल भावना के अनुरूप काम कर रही है।
चौधरी ने कहा कि भाजपा की स्थापना सत्ता के लिए नही, बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए हुई और विगत 11 वर्षों से अधिक समय में भाजपा सरकार की योजनाओं में यह स्पष्ट रूप से दिखता भी है।
इससे पहले पंकज चौधरी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, “समस्त देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।”
उन्होंने कहा, “भारत का संविधान हमारी लोकतांत्रिक शक्ति, नागरिक समानता एवं न्याय के प्रति अटूट निष्ठा का आधार स्तंभ है। इस गौरवशाली अवसर पर, आइए हम सब मिलकर अपने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण एवं राष्ट्र की अखंडता को सुदृढ़ करने का संकल्प लें।”
चौधरी ने एक अन्य पोस्ट में कहा “आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजधानी नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत उत्तर प्रदेश की झांकी ने विरासत और विकास के अद्भुत समन्वय का भव्य संदेश दिया।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पोस्ट में कहा कि कालिंजर दुर्ग की ऐतिहासिक गरिमा, बुंदेलखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति, शिल्प और परंपराओं के साथ प्रदेश की आधुनिक विकास परियोजनाओं का सशक्त व आकर्षक प्रदर्शन करते हुए इस झांकी ने ‘विकसित उत्तर प्रदेश–विकसित भारत’ के संकल्प को प्रभावशाली रूप में साकार किया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने “एक्स” पर अपने संदेश में कहा, “समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
मौर्य ने कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे संवैधानिक आदर्शों में विश्वास, सामाजिक समता के संकल्प और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का उत्सव है।”
उन्होंने कहा कि “इस पावन अवसर पर राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले सेनानियों तथा सशक्त गणतंत्र की आधारशिला रखने वाले संविधान निर्माताओं को मैं नमन करता हूं।”
मौर्य ने कहा, “आइए, इस गणतंत्र दिवस पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर व विकसित भारत के निर्माण हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता संकल्प लें।”
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “जय हिंद! सभी देश एवं प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय पर्व 77वें ‘गणतंत्र दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!”
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय पर्व पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और देश की एकता व अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर बलिदानियों को नमन करता हूं।”
उन्होंने कहा, “हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है।”
पाठक ने कहा, “आइये, हम सब मिलकर ‘समर्थ आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अपना योगदान दें।”
भाषा सं आनन्द
जोहेब
जोहेब


Facebook


