उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी समेत कई नेताओं ने भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी समेत कई नेताओं ने भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
लखनऊ, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने शनिवार को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”ब्रिटिश साम्राज्य की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी जन जागरण कर स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ (अगस्त क्रांति) की वर्षगांठ पर विनम्र श्रद्धांजलि!”
उन्होंने कहा, ”स्वाधीनता की वेदी पर अपने प्राण अर्पित करने वाले अमर शहीदों की गौरव गाथा, त्याग एवं बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र की चेतना को अभिवर्धित करता रहेगा। जय हिंद!”
मौर्य ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”भारतीय क्रांति दिवस पर आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन।”
पाठक ने लिखा, ”राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक नौ अगस्त 1942 ‘अगस्त क्रांति दिवस’ पर देश की आजादी के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि। भारतीय क्रांति दिवस पर आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले अमर बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन।”
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



