उत्तर प्रदेश: राम मंदिर के मुख्य पुजारी को मस्तिष्काघात, लखनऊ में जारी इलाज

उत्तर प्रदेश: राम मंदिर के मुख्य पुजारी को मस्तिष्काघात, लखनऊ में जारी इलाज

उत्तर प्रदेश: राम मंदिर के मुख्य पुजारी को मस्तिष्काघात, लखनऊ में जारी इलाज
Modified Date: February 4, 2025 / 04:37 pm IST
Published Date: February 4, 2025 4:37 pm IST

लखनऊ, चार फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी को मस्तिष्काघात (ब्रेन स्ट्रोक) के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। अस्पताल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अयोध्या के राम जन्म-भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास (85) की मस्तिष्काघात के कारण तबीयत बिगड़ गई और उन्हें रविवार एसजीपीजीआई भर्ती कराया गया।

एसजीपीजीआई ने एक बयान में बताया, “सत्येंद्र दास जी को ‘स्ट्रोक’ हुआ है। उन्हें मधुमेह व उच्च रक्तचाप भी है और वह फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में हैं। उम्र के अलावा उन्हें अन्य बीमारियां भी हैं। उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है और उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।”

 ⁠

दास, छह दिसंबर 1992 को अस्थायी राम मंदिर के पुजारी थे।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में