उप्र मंत्रिपरिषद ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर जताया शोक
उप्र मंत्रिपरिषद ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर जताया शोक
लखनऊ, 29 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया।
बाद में जारी एक बयान में कहा गया कि मंत्रिपरिषद ने विगत 28 जनवरी को बारामती, महाराष्ट्र में हुई विमान दुर्घटना में अजित पवार व अन्य लोगों के निधन को अत्यंत दुःखद बताया।
मंत्रिपरिषद ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
मंत्रिपरिषद ने कहा कि अजित पवार का असामयिक निधन अपूरणीय क्षति है।
अजित पवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंत्रिपरिषद ने कहा कि अपने दीर्घ सार्वजनिक जीवन में उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से गहरा जुड़ाव रखते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया। गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने तथा महाराष्ट्र के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता सदैव स्मरणीय रहेगी।
भाषा जफर शफीक
शफीक

Facebook


