उप्र : देवरिया में तेजाब हमले में चार लोग घायल

उप्र : देवरिया में तेजाब हमले में चार लोग घायल

उप्र : देवरिया में तेजाब हमले में चार लोग घायल
Modified Date: October 23, 2025 / 11:39 pm IST
Published Date: October 23, 2025 11:39 pm IST

देवरिया, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बृहस्पतिवार को मेल चौक पर एक ग्राहक से विवाद के दौरान आभूषण विक्रेता द्वारा कथित तौर पर तेजाब फेंकने से एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना अरविंद वर्मा की आभूषण की दुकान पर हुई। शिकायतकर्ता संध्या राजभर अपने भाई चंदन के साथ दुकान पर गिरवी रखे आभूषण छुड़ाने गई थी। इस बीच, भुगतान को लेकर हुई बहस के बाद वर्मा ने कथित तौर पर चंदन पर आभूषणों की सफाई में इस्तेमाल होने वाला तेजाब फेंक दिया।

उन्होंने बताया कि तेजाब संध्या और दो राहगीरों सुधांशु शुक्ला और राघव राजभर पर भी गिरा जिससे वे झुलस गए। चारों को पहले भागलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि चंदन की हालत बिगड़ने पर उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया।

बरहज के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी सर्राफा व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’

भाषा

सं सलीम रवि कांत


लेखक के बारे में