उप्र: इटावा जिला कारागार से कैदी फरार, चार जेलकर्मी निलंबित
उप्र: इटावा जिला कारागार से कैदी फरार, चार जेलकर्मी निलंबित
इटावा (उप्र) 23 दिसंबर (भाषा) इटावा जिला कारागार से अपहरण के मामले में निरुद्ध एक विचाराधीन बंदी जेलकर्मियों को चकमा देकर दीवार फांदकर फरार हो गया। इस मामले में चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी।
इटावा जिला जेल के अधीक्षक कुलदीप भदौरिया ने संवाददाताओं से कहा कि जेल में निरुद्ध बंदी औरैया निवासी अजय कुमार को अपहरण के एक मामले में एरवाकटरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि 2021 में परिवारजनों ने जमानत कराई थी, जिसके बाद वह जमानत पर बाहर आ गया था, लेकिन घरवालों ने उसकी जमानत निरस्त करा दी जिसके बाद पुनः 27 अक्टूबर 2023 को उसे जेल में बंद कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह उसे अन्य कैदियों के साथ जेल के अंदर ही काम करने के लिए भेजा गया।
भदौरिया ने बताया कि शाम को वापसी के समय पर वह गायब मिला।
उन्होंने बताया कि फरार बंदी अजय के विरुद्ध सिविल लाइन थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है तथा मामले मे चार जेलकर्मियों को निलंबित किया गया है।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एक अधिकारी ने बताया कि फरार बंदी को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम का गठन किया गया है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook



