उप्र: ड्यूटी पर लंबे समय से अनुपस्थित 17 चिकित्सकों को बर्खास्त करने का निर्देश

उप्र: ड्यूटी पर लंबे समय से अनुपस्थित 17 चिकित्सकों को बर्खास्त करने का निर्देश

उप्र: ड्यूटी पर लंबे समय से अनुपस्थित 17 चिकित्सकों को बर्खास्त करने का निर्देश
Modified Date: January 12, 2026 / 06:37 pm IST
Published Date: January 12, 2026 6:37 pm IST

लखनऊ, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने लंबे समय से ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे 17 चिकित्सकों को बर्खास्त करने का सोमवार को निर्देश दिया।

मंत्री ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, गैरहाजिर चिकित्सकों से विभाग के अधिकारियों ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद इन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया।

 ⁠

बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को इन चिकित्सकों की सेवा की बर्खास्तगी की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से शुरू करने का निर्देश दिया।

बयान के मुताबिक, जिन चिकित्सकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है, उनमें कानपुर देहात, बरेली, औरैया, वाराणसी, प्रयागराज, सहारनपुर, अलीगढ़, झांसी, बाराबंकी, सुल्तानपुर में प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक हैं।

वहीं लखनऊ, महराजगंज और मथुरा में मरीजों से अभद्रता के आरोप में चार चिकित्सकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

भाषा राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में