उप्र : सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
उप्र : सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (उप्र), छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने 30-वर्षीय एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर ‘‘आई लव मुहम्मद’’ से संबंधित आपत्तिजनक और विवादास्पद वीडियो पोस्ट करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान नदीम के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ बुढ़ाना थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक और विवादास्पद वीडियो सामने आया था, जिसे काफी प्रचारित प्रसारित किया गया था। वीडियो के जरिये लोगों को भड़काने की कोशिश की गई थी।’’
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र निवासी नदीम के रूप में हुई है, जो मुंबई में कपड़ों का व्यापार करता था और वहीं उसने यह वीडियो बनाया था।
बंसल के अनुसार, वीडियो का संज्ञान लेते हुए बुढ़ाना थाने में एक मामला दर्ज किया गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गईं।
उन्होंने कहा, ‘‘नदीम को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।’’
बंसल ने कहा, ‘‘जो कोई सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
वीडियो में नदीम को धमकियां देते हुए सुना जा सकता है। हालांकि ‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
बंसल ने बताया कि नदीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस ने यह नहीं बताया है कि नदीम को कहां से गिरफ्तार किया गया।
भाषा सं जफर सुरेश
सुरेश

Facebook



