उप्र : मिर्जापुर में महिला का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार

उप्र : मिर्जापुर में महिला का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार

उप्र : मिर्जापुर में महिला का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: July 29, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: July 29, 2025 9:23 pm IST

मिर्जापुर, 29 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने एक विवाहित महिला को बहला-फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोमवार को महिला के पिता ने विंध्याचल थाने में शिकायत दर्ज करायी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि शाहरुख नामक व्यक्ति उसकी 28 वर्षीय विवाहित बेटी को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर विंध्याचल थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हलिया थाना क्षेत्र के पवारी खुर्द निवासी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में