उप्र : देवरिया में फंदे पर लटकता हुआ मिला नवविवाहिता का शव
उप्र : देवरिया में फंदे पर लटकता हुआ मिला नवविवाहिता का शव
देवरिया, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव बंद कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के खड़ेसर गांव के खुशी टोला में सोमवार की आधी रात परिजनों ने नवविवाहिता का शव फंदे से लटकते हुए देखा। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान सविता (26) के रूप में हुई है, जिसकी शादी नवंबर में नंदलाल यादव नामक व्यक्ति से हुई थी। पुलिस के अनुसार, सविता बरहज क्षेत्र के गौरा गांव की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था।
पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके।
मदनपुर के थाना प्रभारी नंदा प्रसाद ने बताया कि इस घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
सं, आनन्द रवि कांत

Facebook



