मिर्जापुर, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप रैकेट के संबंध में नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बुधवार को कहा कि अदलहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर बरईपुर में सनराइज ट्रेडर्स के मालिक शिवम द्विवेदी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और स्वापक औषधि एवं मनप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक, कफ सिरप की आपूर्ति में अनियमितताएं उजागर होने के बाद तीन दिसंबर, 2025 को अदलहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान, पाया गया कि नयी दिल्ली की वान्या एंटरप्राइजेज से लगभग 1,42,000 शीशी कफ सिरप सनराइज ट्रेडर्स को आपूर्ति की गई थी।
पुलिस ने कहा कि जांच में आरोपी के फर्म को मौके पर क्रियाशील होना नहीं पाया गया और केवल एक या दो बार दुकान या फर्म खोली गयी, लेकिन कोई दवा का व्यवसाय नहीं हुआ।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी की फर्म द्वारा दवा के लाइसेंस में लगाए गए आधार कार्ड का पता नारायणपुर थाना अदलहाट मिर्जापुर फर्जी पाया है, जबकि बैंक में लगे आधार कार्ड पर पता मोहल्ला फुलवरिया थाना कैंट जनपद वाराणसी दर्ज है जिससे प्रमाणित होता है कि दवा लाइसेंस के लिए लगाया गया आधारकार्ड कूटरचित है।
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी के फर्म का खाता एचडीएफसी बैंक सिगरा, सेन्ट्रल बैंक वाराणसी में है जिसमें लगभग आठ करोड़ 25 लाख रुपये का कारोबार हुआ है।
पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि आरोपी की फर्म को वन्या इंटरप्राइजेज से भेजे गए माल के बिल, परिवहन में प्रयुक्त वाहनों के नंबर और अन्य विवरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए जीएसटी विभाग, मिर्जापुर को पत्र लिखा गया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त शिवम द्विवेदी से बुधवार को की गई पूछताछ और उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने पर थाना परिसर में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा
सं, राजेंद्र रवि कांत