आगरा (उप्र) पांच दिसंबर (भाषा) आगरा पुलिस ने मोह पाश में फंसाने के मामले में कानपुर में तैनात एक पुलिस आरक्षी (सिपाही) रियाज को यहां से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी सिपाही रियाज इस गिरोह का सक्रिय सदस्य था।
पुलिस के अनुसार, कमला नगर थाने में एक पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ।
अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) आदित्य ने बताया कि दो दिसंबर को कमला नगर पुलिस ने मोहपाश में फंसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसमें एक महिला और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला फोन कॉल के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाती थी और उन्हें होटल लेकर जाकर खाने या शीतलपेय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर देती थी। इसके बाद वह पीड़ितों के अश्लील वीडियो और फोटो रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल करती थी।
एडीसीपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से रुपये वसूलते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही रियाज की पहले आगरा में तैनाती थी और वह इस गिरोह की साजिश में शामिल पाया गया। गिरोह के अन्य कई सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी