उत्तर प्रदेश : प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सूदखोरों से तंग आकर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश : प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सूदखोरों से तंग आकर आत्महत्या की
गोरखपुर (उप्र) पांच सितंबर (भाषा) पड़ोसी महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करमहां के प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर सूदखोरों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि स्कूल से ताला तोड़कर शिक्षक का शव बरामद किया गया और शव के बगल में ही एक सुसाइड नोट पड़ा था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
फरेंदा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) कोमल प्रसाद ने बताया कि प्रधानाध्यापक की पत्नी की लिखित शिकायत पर महराजगंज निवासी तेज प्रताप सिंह, रानू सिंह व सिद्धार्थनगर जिले के रविंद्र सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई।
पुलिस के अनुसार महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के झंगापार गांव निवासी 45 वर्षीय शिव कुमार करमहा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे।
उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि रविवार को कुछ लोग कर्ज की वसूली के लिए मृतक शिक्षक के घर आए थे और असंसदीय भाषा का भी इस्तेमाल किया था जिसके बद वह किसी काम का हवाला देकर घर से बाहर चले गये, लेकिन शाम तक नहीं लौटे।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की और जब वे शिवकुमार के स्कूल पहुंचे तो उनकी मोटर साइकिल परिसर में मिली।
पुलिस ने बताया कि स्कूल का कार्यालय अंदर से बंद था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने पर जब दरवाजा खोला गया तो प्रधानाध्यापक का शव जमीन पर पड़ा था।
पुलिस ने बताया कि वहीं पर सुसाइड नोट भी पड़ा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि तीन लोगों से करीब दो वर्ष पूर्व उन्होंने दो लाख रुपये का कर्ज लिया और अब तक लगभग सात लाख रुपये का भुगतान कर चुके थे। सुसाइड नोट के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्होंने एक चेक दिया था जो बैंक में बाउंस हो गया था, उसके बाद से वे (कर्ज देने वाले) परेशान कर रहे थे।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज

Facebook



