उत्तर प्रदेश: ललितपुर में शवगृह में महिला के शव को चूहों के कुतरने के मामले में जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश: ललितपुर में शवगृह में महिला के शव को चूहों के कुतरने के मामले में जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश: ललितपुर में शवगृह में महिला के शव को चूहों के कुतरने के मामले में जांच के आदेश
Modified Date: December 6, 2023 / 06:43 pm IST
Published Date: December 6, 2023 6:43 pm IST

ललितपुर (उप्र), छह दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के शवगृह में रखे एक महिला के शव को चूहों द्वारा कुतरने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ इम्तियाज अहमद ने बुधवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मैलार की महिला अनुभा यादव (21) ने दो दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रात करीब 11 बजे बिना शव को बिना सील किये शवगृह में रखवा दिया और इसी दौरान शव के चेहरे को चूहों ने कुतर दिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

इस जांच समिति में दो चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष अग्निहोत्री और डॉ आर.एन. सोनी शामिल किए गए हैं।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में