उत्तर प्रदेश: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश नहीं हुए संजय सिंह, अगली सुनवाई 25 फरवरी को

उत्तर प्रदेश: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश नहीं हुए संजय सिंह, अगली सुनवाई 25 फरवरी को

उत्तर प्रदेश: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश नहीं हुए संजय सिंह, अगली सुनवाई 25 फरवरी को
Modified Date: February 13, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: February 13, 2025 10:19 pm IST

सुलतानपुर, 13 फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह आचार संहिता उल्लंघन के मामले में यहां सांसद-विधायक अदालत में पेश नहीं हुए, जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी के लिए निर्धारित कर दी गयी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

विशेष लोक अभियोजक वैभव पांडेय ने बताया कि यह मामला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को हसनपुर में आयोजित एक जनसभा से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि संजय सिंह सहित 13 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने ‘आप’ की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए जनसभा की थी।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपी पहले ही जमानत पर हैं और अब मामले में आरोप तय किए जाने हैं।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुनवाई में सांसद संजय सिंह के अधिवक्ता मदन सिंह ने राज्यसभा की कार्रवाई में व्यस्त होने का हवाला देते हुए अनुपस्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी के लिए निर्धारित कर दी।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में