उप्र: गिरफ्तारी के लिए पहुंचे पुलिस दल पर आरोपी के परिवार का हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

उप्र: गिरफ्तारी के लिए पहुंचे पुलिस दल पर आरोपी के परिवार का हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

उप्र: गिरफ्तारी के लिए पहुंचे पुलिस दल पर आरोपी के परिवार का हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
Modified Date: October 28, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: October 28, 2025 3:24 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) जिले के ककरोली थाना क्षेत्र के जडवाड़ गांव में गिरफ्तारी अभियान के दौरान एक आरोपी के परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें उपनिरीक्षक दिनेश सिंह समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार की है जब पुलिस टीम ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने गई थी, जो एक लंबित मामले में लंबे समय से फरार था।

जब टीम ने उसे हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उसके परिवार वालों ने कथित तौर पर पत्थरबाजी की जिससे उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार और महिला हेड कांस्टेबल अनीता घायल हो गईं।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि विरोध के बावजूद पुलिस ने बाद में ओमप्रकाश और उसकी बेटी मानसी को गिरफ्तार कर लिया।

ओमप्रकाश, उसकी पत्नी बबली और बेटियों मानसी और बॉबी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि बाकी आरोपी बबली और बॉबी को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं, जो अभी फरार हैं।

भाषा सं जफर मनीषा संतोष

संतोष


लेखक के बारे में