उप्र: देहरादून राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

उप्र: देहरादून राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

उप्र: देहरादून राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
Modified Date: November 20, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: November 20, 2025 4:19 pm IST

सहारनपुर, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार देर रात देहरादून राजमार्ग पर फतेहपुर थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार एक कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बाइक सवार दानिश (23) और वसीम (35) देहरादून की ओर जा रहे थे कि तभी एक फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार एसयूवी कार ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों लोग कई मीटर दूर जा गिरे।

पुलिस ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने से दानिश की मौके पर ही मौत हो गई और वसीम ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, कार चालक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया गया और मृतकों के परिवारों ने चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में