उप्र : कोहरे के कारण अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, चार घायल

उप्र : कोहरे के कारण अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, चार घायल

उप्र : कोहरे के कारण अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत, चार घायल
Modified Date: December 31, 2022 / 07:07 pm IST
Published Date: December 31, 2022 7:07 pm IST

बलिया (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) बलिया जिले के दो थाना क्षेत्रों में शनिवार को घने कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए।

घने कोहरे के कारण हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, फेफना थाना क्षेत्र के मटिही गांव में प्राथमिक विद्यालय के सामने एक स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार संतोष यादव (18) की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।

 ⁠

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को चिलकहर चट्टी में सड़क पर रखकर जाम करने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने पर ग्रामीण मान गए। फेफना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक अन्य घटना में सुखपुरा थाने के समीप शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण बलिया की तरफ से आ रही एक स्कूल बस व यात्रियों से भरे ऑटो-रिक्शा में आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें चालक दीपक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पिंडहरा गांव के रघुनाथपुर मौजे में शनिवार सुबह घने कोहरे के दौरान खेत में हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर मलाई तुरहा (50) की मौत हो गई।

भाषा सं जफर पवनेश शफीक

शफीक


लेखक के बारे में