उत्तर प्रदेश: सरयू नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश: सरयू नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश: सरयू नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत
Modified Date: May 10, 2025 / 09:23 pm IST
Published Date: May 10, 2025 9:23 pm IST

बहराइच, 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सरयू नदी में नहाने गए दो युवकों की शनिवार को डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मजरा बोटनपुरवा गांव का रहने वाला राजू (26) पंजाब के जालंधर में नौकरी करता था और उसका दोस्त राहुल (25) अयोध्या में रहता था।

पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त गांव के रहने वाले मनोज की शादी में शामिल होने आए थे।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम करीब चार बजे राजू और राहुल गांव के नजदीक सरयू नदी में नहाने गए और नदी में नहाते समय दोनों गहरे पानी में डूब गये।

पुलिस ने बताया कि दोनों की मौत हो गयी और गोताखोरों ने दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है और परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में