उप्र: प्रसव के लिए महिला को लाया गया अस्पताल, मौत

उप्र: प्रसव के लिए महिला को लाया गया अस्पताल, मौत

उप्र: प्रसव के लिए महिला को लाया गया अस्पताल, मौत
Modified Date: January 19, 2026 / 11:07 pm IST
Published Date: January 19, 2026 11:07 pm IST

गोंडा, 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार को प्रसव के लिए कर्नलगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई गई एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कर्नलगंज क्षेत्र के पाल्हापुर निवासी संदीप ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी नीलू (25) को प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया था, जहां सामान्य प्रसव कराया गया।

उसने बताया कि लेकिन अचानक नीलू की तबीयत बिगड़ गयी और उसे ऑक्सीजन लगाकर जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी पत्नी की मौत हो गई।

 ⁠

इस घटना से नाराज परिजन शव लेकर स्वास्थ्य केद्र लौट आए और हंगामा शुरू कर दिया।

संदीप ने अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद कर्मचारी मरीज को छोड़कर चले गये।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉ. सौम्या श्रीवास्तव ने बताया कि मरीज की स्थिति पहले से नाजुक थी।

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि अब तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में