उप्र: खराब मौसम के कारण राष्ट्रकथा में शामिल नहीं हो सके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी
उप्र: खराब मौसम के कारण राष्ट्रकथा में शामिल नहीं हो सके उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी
गोंडा, सात जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को खराब मौसम के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित राष्ट्रकथा में शामिल नहीं हो सके।
नवाबगंज नगरपालिका के अध्यक्ष व राष्ट्रकथा व्यवस्थापक मंडल के वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र सिंह ने बताया कि धामी को नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रकथा में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर गोंडा आना था लेकिन खराब मौसम के कारण वह नहीं आ सके।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को सात जनवरी को राजकीय विमान से अपराह्न दो बजे अयोध्या स्थित महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचना था, जहां से उन्हें सड़क मार्ग से नंदिनी नगर महाविद्यालय पहुंचना था लेरिन खराब मौसम के कारण उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।
सिंह ने बताया कि वृंदावन के कथावाचक ऋतेश्वर जी महाराज एक जनवरी से कथा वाचन कर रहे थे, जो बुधवार को समाप्त हो गया।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


