वाराणसी: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास कैमरा लगा ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस जांच शुरू

वाराणसी: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास कैमरा लगा ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस जांच शुरू

वाराणसी: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास कैमरा लगा ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस जांच शुरू
Modified Date: August 6, 2025 / 12:23 am IST
Published Date: August 6, 2025 12:23 am IST

वाराणसी (उप्र), पांच अगस्त (भाषा) वाराणसी कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात के पास मंगलवार देर शाम एक कैमरा लगा ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों को अंदेशा है कि यह ड्रोन सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने वाले किसी व्यक्ति का था, हालांकि इसके मालिक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) प्रभारी संदीप यादव ने बताया कि आरपीएफ, राजकीय रेलवे पुलिस बल (जीआरपीएफ) और बम निरोधक दल एवं श्वान दस्ता सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया है।

 ⁠

किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई और गहन तलाशी ली गई।

यादव ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ड्रोन का इस्तेमाल रील या छोटे वीडियो बनाने के लिए किया गया होगा। डिवाइस में कुछ भी संदिग्ध नहीं था।’

यादव ने कहा कि आरपीएफ ने आगे की जांच और उसके मालिक की पहचान के लिए ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ड्रोन संबंधी नियमों पर सख्त अमल हो रहा है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में