संदिग्ध बांग्लादेशियों के सत्यापन के लिए वाराणसी पुलिस बंगाल और असम जायेगी

संदिग्ध बांग्लादेशियों के सत्यापन के लिए वाराणसी पुलिस बंगाल और असम जायेगी

संदिग्ध बांग्लादेशियों के सत्यापन के लिए वाराणसी पुलिस बंगाल और असम जायेगी
Modified Date: December 10, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: December 10, 2025 8:45 pm IST

वाराणसी, 10 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में करीब 500 संदिग्ध बांग्लादेशियों की पहचान के लिए जल्द ही वाराणसी पुलिस की विशेष टीमें पश्चिम बंगाल एवं असम के लिए रवाना होंगी।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को बताया कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान करने के लिए शहरी झुग्गियों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर उनके पहचान पत्र की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘अब तक, लगभग 500 संदिग्ध लोगों की पहचान की गई है, जांच के लिए उनके आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज जमा किए गए हैं।’

 ⁠

अग्रवाल ने बताया कि संदिग्धों के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए वाराणसी पुलिस की विशेष टीमें शीघ्र ही पश्चिम बंगाल और असम रवाना होंगी। यदि दस्तावेज फर्जी पाए गए या व्यक्ति भारतीय नागरिकता साबित करने में असफल रहे, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहर की झुग्गी-झोपड़ियों में ऐसे संदिग्धों की संख्या काफी है। यह भी जांच की जा रही है कि इन संदिग्धों को शरण देने या बसाने में कोई स्थानीय व्यक्ति या संगठन शामिल तो नहीं है। इसके लिए खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।

अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अवैध घुसपैठियों को वाराणसी में पनाह नहीं दी जाएगी।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में