वाराणसी: खांसी सिरप तस्करी गिरोह के सरगना के सहयोगी के घर पर छापेमारी

वाराणसी: खांसी सिरप तस्करी गिरोह के सरगना के सहयोगी के घर पर छापेमारी

वाराणसी: खांसी सिरप तस्करी गिरोह के सरगना के सहयोगी के घर पर छापेमारी
Modified Date: January 9, 2026 / 04:01 pm IST
Published Date: January 9, 2026 4:01 pm IST

वाराणसी, नौ जनवरी (भाषा) वाराणसी पुलिस ने खासी सिरप तस्करी गिरोह के कथित सरगना शुभम जायसवाल के एक करीबी सहयोगी के घर पर छापेमारी की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह कार्रवाई कोडाइन-आधारित खांसी सिरप की तस्करी में शामिल गिरोह के खिलाफ जारी जांच के सिलसिले में की गई।

पुलिस उपायुक्त (अपराध ) टी सरवन ने बताया कि जांच दल ने बृहस्पतिवार शाम प्रशांत उपाध्याय के मडौली स्थित आवास पर तलाशी ली। हालांकि, इस दौरान उपाध्याय वहां मौजूद नहीं था।

सरवन के मुताबिक, तलाशी अभियान में कोतवाली, रामनगर, आदमपुर और कई अन्य पुलिस थानों की टीम ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान उपाध्याय के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई और कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए गए।

 ⁠

सरवन के अनुसार, पुलिस उपाध्याय की दो कंपनियों (राधिका इंटरप्राइजेज, राजेंद्र ड्रग एजेंसी) और शैली ट्रेडर्स के बीच कारोबारी संबंधों की जांच कर रही है, ताकि लेन-देन की प्रकृति और व्यापार के तरीके का पता लगाया जा सके।

उन्होंने बताया कि उपाध्याय सप्तसागर दवा बाजार में खांसी सिरप के एक बड़े व्यापारी के रूप में जाना जाता है और मामले के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में जायसवाल के साथ उसका नाम भी शामिल है।

सरवन के मुताबिक, पुलिस को शक है कि उपाध्याय से जुड़ी कंपनियां कोडाइन-आधारित खांसी सिरप के करोड़ों रुपये के कारोबार में शामिल थीं।

उन्होंने बताया कि ताजा कार्रवाई उत्तर प्रदेश में कोडीन-युक्त खांसी सिरप के कथित अवैध भंडारण और व्यापार में शामिल एक बड़े गिरोह के खिलाफ व्यापक जांच का हिस्सा है, जिसका जाल राज्य के बाहर भी फैला हुआ है।

भाषा

सं जफर मनीषा पारुल

पारुल


लेखक के बारे में