उपराष्ट्रपति ने वाराणसी में किया एक धर्मशाला का उद्घाटन

उपराष्ट्रपति ने वाराणसी में किया एक धर्मशाला का उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 10:03 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 10:03 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

वाराणसी (उप्र), 31 अक्तूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्ण ने शुक्रवार को यहां श्री काशी नाटकोट्टई नगर क्षत्रम द्वारा निर्मित एक धर्मशाला का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर उद्घाटन किया।

उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि 140 कमरों वाला 10 मंजिला क्षत्रम (धर्मशाला), सोसायटी द्वारा वाराणसी में निर्मित दूसरी सुविधा है।

राधाकृष्णन ने लिखा, ‘‘आज वाराणसी की पवित्र भूमि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ श्रीकाशी नाटकोट्टई नगर क्षत्रम मैनेजिंग सोसाइटी द्वारा निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है।’’

सी पी राधाकृष्णन ने कहा, ‘ इसका (इस धर्मशाला) मकसद आने वाले भक्तों की सेवा करना और युवा पीढ़ी को इस पवित्र शहर आने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह पहल काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रिश्ते को दिखाती है, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना में काशी-तमिल के गहरे जुड़ाव का प्रतीक है।’’

इससे पहले एक पोस्ट में, उपराष्ट्रपति ने कहा था, ‘‘आज वाराणसी की पवित्र धरती पर आकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर गर्मजोशी से स्वागत किए जाने पर बहुत खुशी हुई।’’

भाषा जफर राजकुमार

राजकुमार