बुलंदशहर में युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बुलंदशहर में युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बुलंदशहर में युवक को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल, तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: November 19, 2025 / 11:11 pm IST
Published Date: November 19, 2025 11:11 pm IST

बुलंदशहर (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) बुलंदशहर जिले के चोला क्षेत्र में एक युवक को पेड़ के सहारे टिकाकर डंडे से मारने का वीडियो वायरल होने के बाद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने बताया कि 19 नवंबर को चोला थाना क्षेत्र के नैथला हसनपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें तालाब में मछली पकड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोग एक युवक को पेड़ के सहारे टिकाकर डंडे से मारते दिख रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए तहरीर के आधार पर तीन व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि एक अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा सं सलीम जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में