Viral Video: लेखपाल की मौत पर फूट-फूट कर रोई SDM, वायरल हो रहा भावुक कर देने वाला वीडियो

SDM Disha Srivastava video viral: अधिकारियों ने घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। गांव में शोक की लहर है और पूरे क्षेत्र में लेखपाल आशीष कुमार के निधन से गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।

Viral Video: लेखपाल की मौत पर फूट-फूट कर रोई SDM, वायरल हो रहा भावुक कर देने वाला वीडियो

SDM Disha Srivastava video viral, image source: social media

Modified Date: November 30, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: November 30, 2025 11:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परिजनों को रोता देख सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव भी हुईं भावुक
  • SIR कार्य के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
  • इलाज के दौरान हुई मृत्यु
  • लेखपाल की मौत से गांव में शोक की लहर

देवरिया: SDM Disha Srivastava video viral, देवरिया के सलेमपुर तहसील के लेखपाल आशीष कुमार (35) की मौत के बाद रविवार भोर में उनका शव बरवा गांव पहुंचा। लेखपाल की मौत से गांव में शोक की लहर है, परिजनों को रोता देख एसडीएम भी भावुक हो गईं। बताया जा रहा है कि एसआईआर कार्य के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी थी, इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।

SDM Disha Srivastava video viral,  बता दें कि देवरिया जनपद में सलेमपुर तहसील के 35 वर्षीय लेखपाल आशीष कुमार की मौत के बाद रविवार भोर में उनका शव पोस्टमार्टम के उपरांत बरवा गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचीं एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका सिंह सहित कई अधिकारी भी भावुक हो उठे। परिजनों को ढांढस बंधाते समय एसडीएम की आंखों से भी आंसू छलक पड़े।

आशीष कुमार सलेमपुर तहसील में लेखपाल के पद पर थे तैनात

आप को बता दें कि बरवा गांव निवासी आशीष कुमार सलेमपुर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी एसआईआर कार्य में भी लगी थी। शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान शनिवार शाम उनकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में पोस्टमार्टम के बाद भोर में उनका शव गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिजन रोने लगे। उनके आंसुओं को देखकर वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गईं।

 ⁠

SDM Disha Srivastava video viral अधिकारियों ने घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। गांव में शोक की लहर है और पूरे क्षेत्र में लेखपाल आशीष कुमार के निधन से गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।

एसडीएम की आंखों से भी आंसू छलक पड़े

इन्हे भी पढ़ें :


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com