Viral Video: लेखपाल की मौत पर फूट-फूट कर रोई SDM, वायरल हो रहा भावुक कर देने वाला वीडियो
SDM Disha Srivastava video viral: अधिकारियों ने घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। गांव में शोक की लहर है और पूरे क्षेत्र में लेखपाल आशीष कुमार के निधन से गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।
SDM Disha Srivastava video viral, image source: social media
- परिजनों को रोता देख सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव भी हुईं भावुक
- SIR कार्य के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
- इलाज के दौरान हुई मृत्यु
- लेखपाल की मौत से गांव में शोक की लहर
देवरिया: SDM Disha Srivastava video viral, देवरिया के सलेमपुर तहसील के लेखपाल आशीष कुमार (35) की मौत के बाद रविवार भोर में उनका शव बरवा गांव पहुंचा। लेखपाल की मौत से गांव में शोक की लहर है, परिजनों को रोता देख एसडीएम भी भावुक हो गईं। बताया जा रहा है कि एसआईआर कार्य के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी थी, इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
SDM Disha Srivastava video viral, बता दें कि देवरिया जनपद में सलेमपुर तहसील के 35 वर्षीय लेखपाल आशीष कुमार की मौत के बाद रविवार भोर में उनका शव पोस्टमार्टम के उपरांत बरवा गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचीं एसडीएम दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार अलका सिंह सहित कई अधिकारी भी भावुक हो उठे। परिजनों को ढांढस बंधाते समय एसडीएम की आंखों से भी आंसू छलक पड़े।
आशीष कुमार सलेमपुर तहसील में लेखपाल के पद पर थे तैनात
आप को बता दें कि बरवा गांव निवासी आशीष कुमार सलेमपुर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी एसआईआर कार्य में भी लगी थी। शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान शनिवार शाम उनकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में पोस्टमार्टम के बाद भोर में उनका शव गांव लाया गया। शव पहुंचते ही परिजन रोने लगे। उनके आंसुओं को देखकर वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गईं।
SDM Disha Srivastava video viral अधिकारियों ने घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। गांव में शोक की लहर है और पूरे क्षेत्र में लेखपाल आशीष कुमार के निधन से गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।
एसडीएम की आंखों से भी आंसू छलक पड़े
इन्हे भी पढ़ें :
- Moradabad Accident News : शादी में जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, भीषण सड़क हादसे का हुए शिकार
- Age limit hike: सिविल सेवा परीक्षा के लिए बढ़ाई गई उम्र सीमा, अब कितनी उम्र तक के अभ्यर्थी दे सकते हैं एग्जाम…देखें
- IND vs SA 1st ODI 2025: वनडे मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर ने ठोका शतक, दक्षिण अफ्रीका को बड़ा टारगेट देने की ओर इंडिया
- Girl Marries Lover’s Dead Body: प्रेमिका ने प्रेमी की लाश से रचाई शादी, अथाह प्रेम या कोई मजबूरी? जानें हैरान करने वाली वजह

Facebook



