IND vs SA 1st ODI 2025: वनडे मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर ने ठोका शतक, दक्षिण अफ्रीका को बड़ा टारगेट देने की ओर इंडिया

IND vs SA 1st ODI 2025: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक 270 रन बना लिए हैं। वहीं इस मैच में विरोट कोहली ने 52वां वनडे शतक ठोक ​डाला है। फिलहाल वे क्रीज पर डटे हुए हैं।

IND vs SA 1st ODI 2025: वनडे मैच में इस दिग्गज क्रिकेटर ने ठोका शतक, दक्षिण अफ्रीका को बड़ा टारगेट देने की ओर इंडिया

IND vs SA Live Score, image source: Britannica

Modified Date: November 30, 2025 / 04:59 pm IST
Published Date: November 30, 2025 4:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विराट कोहली का 52वां वनडे शतक
  • कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक लगाया
  • 51 गेंदों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे हिटमैन

IND vs SA Live Score: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया की नजरें सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने पर बनी हुई हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक 270 रन बना लिए हैं। वहीं इस मैच में विरोट कोहली ने 52वां वनडे शतक ठोक ​डाला है। फिलहाल वे क्रीज पर डटे हुए हैं।

विराट कोहली का 52वां वनडे शतक

virat kohli scored 52th century in ODI, विराट कोहली ने 102 गेंदों में अपने वनडे करियर का 52वां शतक पूरा किया। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। यह उनके करियर का ओवरऑल 83वां शतक है।

इसके पहले भारत को चौथा झटका बार्टमैन ने ही दिया। उन्होंने कॉर्बिन बॉश के हाथों वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया। वाशिंगटन सुंदर 19 गेंदों में मात्र 13 रन बना पाए। जिसके बाद कोहली का साथ देने केएल राहुल आए हैं।

 ⁠

भारत को तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा। उन्हें बार्टमैन ने ब्रेविस के हाथों कैच कराया। युवा बल्लेबाज आठ रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिसके बाद किंग कोहली का साथ देने वाशिंगटन सुंदर आए थे।

इसके पहले भारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा था। उन्हें मार्को यानसेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 51 गेंदों में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हिटमैन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई। जिसके बाद विराट कोहली का साथ देने ऋतुराज गायकवाड़ आए थे। 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 163 रन था।

कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक लगाया

इस मैच में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ दिया है। रोहित ने मात्र 43 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 60वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी हुई थी। यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद रोहित और कोहली ने मोर्चा संभाला है और दोनों के बीच साझेदारी पनप रही है। रोहित को हालांकि, इस दौरान एक बार जीवनदान भी मिला।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचने की संभावना है।

इन्हे भी पढ़ें :


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com