Voting continues on 8 seats of Uttar Pradesh, veterans cast their votes,

UP Lok Sabha Phase 2 Voting : उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, दिग्गजों ने डाला वोट, यहां के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग जारी, दिग्गजों ने डाला वोट, Voting continues on 8 seats of Uttar Pradesh, veterans cast their votes

Edited By :   Modified Date:  April 26, 2024 / 09:45 AM IST, Published Date : April 26, 2024/9:40 am IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है, जो शाम छह बजे तक चलेगा। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी। इसके साथ ही दिग्गज नेताओं और प्रत्याशी भी अब वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं। इधर बुलंदशहर के डिबाई तहसील के यावापुर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीण यावापुर खुर्द, हीरापुर के मुख्य मार्ग की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर एक पोस्टर भी लगाया है।

Read More : Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting Live Update :डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने किया मतदान , लोकतंत्र के महापर्व में निभाई सहभागिता

उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। रिनवा ने बताया कि मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

Read More : भांजे की शादी में डीजे के सामने डांस कर रहा था मामा, तभी अचानक हो गया कुछ ऐसा, परिवार में पसर गया मातम, देखें ये वीडियो 

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल-मेरठ, अभिनेत्री हेमा मालिनी-मथुरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा-गौतमबुद्ध नगर और अतुल गर्ग-गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी से जबकि दानिश अली-अमरोहा में कांग्रेस पार्टी, राजकुमार सांगवान-बागपत में राष्ट्रीय लोकदल और पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह-अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp