मुठभेड़ में घायल वांछित अपराधी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली

मुठभेड़ में घायल वांछित अपराधी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली

मुठभेड़ में घायल वांछित अपराधी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: September 25, 2022 8:03 pm IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 25 सितंबर (भाषा) गाजियाबाद जिले में पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंशु जैन ने रविवार को बताया कि 24-25 सितंबर की रात शाहबेरी इलाके में नियमित निरीक्षण के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने की कोशिश की, मगर रुकने के बजाए उन दोनों ने भागने की कोशिश की।

इस पर पुलिस ने आस-पास मौजूद अन्य पुलिस टीम को संदेश भेजे। जैन ने बताया कि खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं।

 ⁠

जवाबी कार्रवाई में पैर पर गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं, बदमाशों की गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया, उसके बाएं हाथ में गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान राजा और खालिद के रूप में हुई है। उसका साथी रवि उर्फ अमित मौके से भाग गया।

जैन ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 315 बोर की एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। खालिद गौतम बुद्ध नगर जिले के बिसरख थाने का वांछित अपराधी है।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में