Viral Video: महिला के शव के साथ वॉर्ड बॉय ने की घिनौनी हरकत, CCTV में कैद हुई घटना, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
Viral Video: जिला संयुक्त अस्पताल में एक मृत महिला के शव से वार्ड बॉय ने सोने के झुमके चुरा लिए। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में
Viral Video / Image Credit: @SachinGuptaUP X Handle
- उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जिला संयुक्त अस्पताल में एक मृत महिला के शव से वार्ड बॉय ने सोने के झुमके चुरा लिए।
- यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
- इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लखनऊ: Viral Video: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां जिला संयुक्त अस्पताल में एक मृत महिला के शव से वार्ड बॉय ने सोने के झुमके चुरा लिए। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बाबरी क्षेत्र के हिरनवाड़ा गांव का है। यहां सचिन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी श्वेता की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला संयुक्त अस्पताल लाया गया था। जब बाबरी थाना की महिला पुलिसकर्मियों ने पोस्टमार्टम से पहले शव की जांच शुरू की, तो उन्होंने देखा कि महिला के कानों के झुमके गायब हैं। पहले तो परिजनों ने पुलिस पर ही आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया।
यूपी : शामली के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय ने महिला की लाश से कुंडल चुरा लिए। रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत हुई थी। CCTV देखिए।@riyaz_shanu pic.twitter.com/9ioH5JDUXe
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 20, 2025
CCTV फुटेज की जांच में हुआ खुलासा
Viral Video: इस मामले की जांच के दौरान र्ड बॉय विजय ने पुलिस को एक झुमका सौंपा और कहा कि उसे वह फर्श पर मिला था। वॉर्ड बॉय की बातों पर संदेह होने के बाद मृतका के परिजनों और पुलिस ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशोर आहूजा से CCTV फुटेज के जांच की मांग की। जब CCTV फुटेज की जांच की गई तो साफ दिखा कि वार्ड बॉय विजय ने महिला के शव से झुमके निकाले। जब पुलिस ने उससे पूछताछ करने के लिए उसे खोजा, तो वह अस्पताल से फरार हो चुका था।
मृतका के पति सचिन कुमार की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ आदर्श मंडी थाना में तहरीर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Facebook



